अनिल कुमार _सूरजपुर
ग्राम पंचायत करसु मे लेंगे जिओ टावर से आम जानता काफी परेशान है आये दिन बंद पड़ा रहता है ,सप्ताह मे दो दिन ठीक से चलता है बाकि दिनों में बंद पड़ा रहता है कई बार संबंधित अधिकारी से भी बात करने पर भी इस प्रॉब्लम का समाधान नहीं होता ,करसु का टावर का रेज लगभग एक किलोमीटर तक का भी नहीं है ,जिसे गांव के लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, विगत एक सप्ताह से जिओ का टावर आ रहा है और बार बार नेटवर्क जा रहा है (बंद हो रहा है) किन्तु इसे सुनंने वाला न देखने वाला कोई भी नही है , और मजेदार बात तो ये है संबधित जिओ कम्पनि के कोई भी स्टॉफ फोन तक नहीं उठाते
आज लगभग सभी व्यक्ति के पास जिओ का हि सिम है और इस स्थिति मे नेटवर्क न बताने से कई दैनिक काम रुक जाते है,जबकि कम्पनी के पास ऐसा नियम भी नहीं है की जिस दिन का डाटा बचा हो उसे अगले दिन दिया जाए | यह मामला केवल करसु का हि नहीं पुरे प्रदेश का है आस पास में सभी गांव का भी यही हाल है जहां जिओ के कर्मचारी सोते रहते है समस्या ज्ञात होने पर भी इसका समाधान् नही करते, इस पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए, BSNL को बढ़ावा देना चाहिए ताकी इस घटिया किस्म के jio कम्पनी जो अकस्मात नेटवर्क बंद कर देती है आम जनता को लूटने मे लगी है jio को उसकी धूमिल होती छवि दिखा सके बहरहाल अब देखते है समस्या का निदान होता भी है या नही इस तरह से jio के सम्बन्धित कर्मचारी आखिर कब तक सोते रहते है।
Prev Post