Indian Republic News

भूपेश काका नहीं चाहते कि गरीब पक्के के मकान में रहे- लवकेश पैकरा

0

- Advertisement -

सूरजपुर जिले के केरता में भूमि पूजन के दौरान जिला पंचायत सदस्य ने कांग्रेसी सरकार को जमकर कोसा,

सूरजपुर/ केरता, संतोष टोप्पो -खडगवांकला में जिला पंचायत सदस्य युवा नेता लोकेश पैकरा ने 2.लाख रुपए का माझा पारा शिव मंदिर के पास सेड निर्माण का भूमि पूजन की वही माझा पारा में ही

  1. लाख रुपए का माझा पारा मैं शिव चर्चा के लिए सेट निर्माण का भूमि पूजन किये कुल 4 लाख रुपए का खडगवांकला में दोनों कार्य डीडीसी मद से स्वीकृति है।
    भूमि पूजन में काफी भारी संख्या में लोगों का हुजूम मौजूद था जिला पंचायत सदस्य लोकेश ने अपने उद्बबोधन में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन में हो रहे भ्रष्टाचार को लोगों के सामने रखें और प्रत्येक नागरिकों को भी अपने अधिकार के लिए लड़ने के लिए कहा लोकेश पैकरा ने प्रधानमंत्री आवास योजना को छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार गरीबों का प्रधानमंत्री आवास नहीं बनने दे रही है। मुकेश काका नहीं चाहते हैं कि गरीबों का मकान पक्के का हो, उसके बारे में भी कांग्रेस सरकार को खूब कोसा प्रधानमंत्री आवास माननीय नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि हर गरीब परिवार का घर पक्के का हो लेकिन छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की भूपेश सरकार लोगों का प्रधानमंत्री आवास को खा गई है, और केंद्र सरकार ने अभी एक मुहिम चलाई है मोर आवास मोर अधिकार इस मुहिम को हर जन जन तक पहुंचाने की अपील की है, ताकि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार कुंभकरण नींद से जागेऔर गरीबों का प्रधानमंत्री आवास की राशि को हितग्राहियों के खाते में पैसा डाले।
    और जो नया स्वीकृत हुआ है उसकी राशि जल्द से जल्द हितग्राहियों के खाते में जमा नहीं होता है तो गरीब प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों के साथ उग्र आंदोलन करने की बात कही।
    भूमि पूजन कार्यक्रम में काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और अपने जिला पंचायत सदस्य को अपने बीच में पाकर अति उत्साहित नजर आए।
    भूमि पूजन कार्यक्रम में जरही मंडल के अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,जरही मंडल के महामंत्री अशोक गुप्ता, संतोष यादव रामकेश चक्रधारी, डिगलेश सिंह, भुनेश्वर राजवाड़े दिनेश,सियाराम ,गोकुल चक्रधारी, हरि भजन, कैलाश चक्रधारी, रामचंद्र गुप्ता, विशाल गुप्ता,मोहर साए, सुमित्रा सिंह शुद्ध राम सिंह सहित आसपास के गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.