मुकेश कुमार/सुरजपुर-प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन सूरजपुर के बैनर तले निजी स्कूल संचालक विगत सत्र 2019-20 तथा 2021-22 के लंबित भुगतान की मांग को लेकर आगामी 12 दिसंबर को रंगमंच मैदान में एक दिवसीय धरना देंगे इस आशय को लेकर संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा धरना प्रदर्शन की अनुमति मांगी गई है एसोसिएशन के द्वारा जारी विज्ञापित में बताया गया है कि शासन के द्वारा निजी स्कूलों संचालकों को आटे का सत्र 2019 20 वा 2021-22 भुगतान नहीं किया गया है जिससे उनके समक्ष आर्थिक समस्या खड़ी हो गई है उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी संघ के द्वारा कई बार जिला प्रशासन को भुगतान के संबंध में अवगत कराया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद ना तो विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान दे रहे हैं और ना ही जिला प्रशासन कोई पहल कर रहा है उनका कहना है कि पूर्व में सौंपा ज्ञापन में उन्होंने उल्लेख किया था कि 15 दिवस के भीतर आकर भुगतान को लेकर कोई संतोषजनक जवाब अथवा भुगतान की एक निश्चित समय सीमा की घोषणा नहीं किए जाने पर वह भूख हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे उन्होंने बताया कि पिछले 1 वर्ष से वह कार्यालयों का चक्कर काट रहे हैं लेकिन ना तो आज तक लंबित राशि का भुगतान हो पाई है ना ही कोई आश्वासन मिला संघ के द्वारा आगामी 12 दिसंबर को रंगमंच मैदान में एक दिवसीय प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा ज्ञापन सौंपने वाले में संघ के अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह चंदेल उपाध्यक्ष मोहित राम राजवाड़े रमेश कुमार गुप्ता लव कुमार बोधन राम राजवाडे लो प्रताप सिंह नीरज कुमार सिंह सहित पदाधिकारी सदस्य सम्मिलित थे