हिमांशु दास सूरजपुर – ग्राम पंचायत कंदराई में स्वास्थ मेला का अयोजन स्वास्थ विभाग द्वारा किया गया विकास खंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में कैंप लगाकर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। सूरजपुर कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देशन में इस योजना के तहत 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक एक विशेष अभियान के रूप में आयुष्मान पखवाड़ा चलाया जा रहा है । इस योजना में ऐसे पात्र लाभार्थियों जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है, उनको चिह्नित करते हुए आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु ग्रामीण लोक सेवा संचालकों की नियुक्ति किया गया है तथा पात्र व्यक्तियों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, सरपंच,सचिव , मितानिन आदि प्रचार-प्रसार में लगें है।आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए हितग्राहियों को अपना आधार कार्ड , राशन कार्ड , मोबाइल कैंप में ले जाना अनिवार्य है।अपर कलेक्टर श्री प्रियंका वर्मा द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगे कैम्प का पल पल निगरानी किया जा रहा है। ताकि एक भी व्यक्ति योजना से न छूटे। योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति 5 लाख रुपए तक का मुक्त इलाज करा सकते हैं। जिनका भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है वे अपने नजदीकी कैम्प में 9 दिसंबर 2022 तक जाकर निःशुल्क कार्ड बनवा सकते हैं।