मोहम्मद ग्यासुद्दीन
बलरामपुर जिले में झोलाछाप चिकित्सकों को लेकर प्रशासन सक्रिय है तथा उनके विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है। पूर्व से चल रही कार्यवाही को और सख्त करने के कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने जिले में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने व सघन अभियान चलाकर ऐसे झोलाछाप चिकित्सको पर कार्यवाही करने कहा है, जो लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे है। इसी तारतम्य में विगत दिवस नगर पंचायत कुसमी विकासखण्ड में घटित घटना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रशासन द्वारा दवाई दुकान को सील कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। जिसमे एक 2 वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई थी जो ग्राम पंचायत निकंठपुर की थी ऐसे कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया अभियान सराहनीय है|