महेश्वर राजवाड़े मामला सूरजपुर जिले का ग्राम करंजी और सोहागपुर के बीच बनी पुलिया का है। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण जिला मुख्यालय सूरजपुर जाना हुआ परेशानी का घर, इसी पुलिया से रोज सुबह बच्चों से भरी बस बिश्रामपुर के लिए जाती है। बच्चों को स्कूल जाना और स्कूल से घर आना परेशानी का सबब बना हुआ है। जब बस पुलिया के पास पहुंचती है। तब बच्चों को बस से उतार कर पुलिया पार कराया जाता है ।और उसके बाद बस को पार किया जाता है। तब बच्चे बस में बैठ कर स्कूल के लिए रवाना होते हैं। रोज का यही प्रक्रिया बच्चों के लिए बहुत बड़ी परेशानी बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों को अक्सर स्कूल पहुंच में लेट हो जाती है। जो कि करंजी ग्राम वासियों के लिए जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंच मार्ग का सफर मात्र 12 से 13 किलोमीटर का है। वही दूसरे मार्ग से जाने पर 25 से 30 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता। इस समस्या से बचने के लिए करंजी और सोहागपुर बच्चों के अभिभावक व ग्रामीणों ने करंजी सरपंच और सोहागपुर सरपंच को इस समस्या से अवगत कराया, और प्रेमनगर विधायक श्री खेल साय सिंह जी को भी अवगत कराया । परंतु इस समस्या का स्थाई रूप से समाधान नहीं किया जा सका। 5-6 ट्रैक्टर मिट्टी डालकर सिर्फ लीपापोती किया गया। अभी जो बारिश हुई उस बारिश से लीपापोती की गई मिट्टी फिर से बह गई और पुलिया फिर से वही स्थिति में आ पहुंची। फोटो क्लिप के माध्यम से पुलिया की वास्तविक स्थिति देखी जा सकती है। इसे देखकर शासन प्रशासन से विनती है, इसकी सुध ले।