कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने भैयाथान रोड का निरीक्षण किया तथा खराब सड़क को शीघ्र मरम्मत करने का आदेश दिया
हिमांशु दास – कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने सूरजपुर भैयाथान रोड, भैयाथान प्रतापपुर रोड, भैयाथान राजपुर रोड, धनवार बनारस अंबिकापुर के खराब एवं गड्ढे हुए सड़क मार्ग का सड़क मार्ग का दौरा कर निरीक्षण किया तथा पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को खराब हुए सड़क को शीघ्र मरम्मत करने के निर्देश दिए।