Indian Republic News

Csc आईडी के नाम से लिए जाते है ऑपरेटर से पैसा आखिर क्या करे ऑपरेटर

0

- Advertisement -

महेन्द्र देवांगन/सुरजपुर जिला सूरजपुर के CSC संचालक हमेशा सुर्खियों में रहते हैं क्योंकि डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के द्वारा CSC आईडी देने के नाम से पैसा माँगने की बात सामने आई है ऐसे कई मामले हैं जिन पर अगर सरकार ध्यान दें तो इन अवैध रूप से पैसा लेने वाले लोगों पर नकेल कसी जा सकती है इनके द्वारा जो भी काम सरकार के द्वारा जो योजना गरीब किसान मजदूर तक फ्री में होना होता है वह कार्य ऑपरेटर द्वारा पैसा लेकर काम किया जाता है क्या इसमें सीएससी के आला अधिकारी की भी मिली भगत होती है और क्या जो पैसा मजदूर किसानों से लिया जाता है क्या उसमे से कुछ परसेंट csc के आला अधिकारियों तक भी जाता है इन ऑपरेटरों से क्यों इन भोले-भाले ग्रामीणों को बेवकूफ बनाकर उनकी मेहनत की कमाई लूटते रहेंगेजिस प्रकार अभी सुर्कियो में बिहारपुर में तेंदूपत्ता सग्राहक से वसुली की बात सामने आई है क्या सूरजपुर के उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर देगे क्योंकि कई बार ऐसे csc ऑपरेटर के द्वारा हुऐ घोटाले सुर्कियो में आय लेकिन जिले के उच्च अधिकारी इस पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही करती मैं पूछना चाहूंगा जिले के आला अधिकारियों से क्या जिले में ऐसी घटनाएं कब तक होती रहेगी और गरीब किसानों के मेहनत की कमाई लूटने वालों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करेगी अब देखने वाली बात होगी कि जिले के आला अधिकारी इस पर क्या कार्यवाही करेंगे या फिर ऐसे ऑपरेटरों के साथ मिलकर गरीब किसानों के हक का पैसा लूटते रहेगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.