रवि राजवाड़े – यह मामला सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत कसकेला का है जहां ग्रामीणों का आरोप है कि हल्का पटवारी क्रमांक 31 ग्राम कसकेला में पूर्व पटवारी के द्वारा जमीन संशोधन एवं नामांतरण जैसे अनेकों कार्यों के लिए पटवारी के द्वारा मुंह मांगा पैसे की डिमांड किया गया एवं कार्य हो जाने के भरोसे में गरीब किसान मजदूरों के द्वारा पैसे की व्यवस्था कर पटवारी को दिया गया पटवारी से कई बार इसकी जानकारी मांगने पर पटवारी बोला मैं नहीं जानता आखिर कब तक ऐसे भ्रष्ट पटवारी जिले में पदस्थ रहेंगे और अराजकता फैलाते रहेंगे कब शासन-प्रशासन अपनी नींद से जागेगी और ऐसे भ्रष्टाचारियों के ऊपर कार्यवाही करेगी अब देखने वाली बात होगी शासन कार्यवाही करती करेगी या मौन रहेगी