Indian Republic News

आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करने के मामले में 2 गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही।

0

- Advertisement -

सूरजपुर। दिनांक 26.09.22 को सूचक मोहम्मद ताहीर निवासी भवराही के द्वारा चौकी बसदेई में सूचना दिया कि गांव के मदरसे में बच्चों को शिक्षा देता है, प्रतिदिन की भांती मदरसा में पढने वाली छात्राएं सुबह 7 बजे प्रार्थना किए इसके बाद मृतिका अपने रूम में चटाई लेने गई उसके कुछ देर बाद उसी रूम में रहने वाली छात्राएं रूम के बाहर पहुंचे तो देखे कि रूम अंदर से बंद है। दरवाजा को धक्का देकर अंदर प्रवेश कर देखे कि मृतिका फांसी लगाई थी और छटपटा रही थी जिसे नीचे उतारा गया इसके कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर चौकी बसदेई पुलिस ने मर्ग कायम कर मौके पर पहुंची और शव पंचनामा की कार्यवाही किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने चौकी प्रभारी बसदेई को मर्ग जांच सूक्ष्मता से करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई पुलिस ने बारीकी से मर्ग जांच किया।
जांच में पाया गया कि मदरसा के मोहम्मद शरीफ एवं मोहम्मद ताहीर के द्वारा छात्रा को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। जांच उपरान्त मामले में धारा 306, 34 भादंस. के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी मोहम्मद शरीफ पिता रैतल शेख उम्र 24 वर्ष निवासी भवराही एवं मोहम्मद ताहीर पिता मोहम्मद युसुफ सिद्दी उम्र 27 वर्ष निवासी भवराही चौकी बसदेई को गिरफ्तार किया गया है और आगे की विवेचना की जा रही है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक सुरेश साहू, अमित सिंह, अभय तिवारी व ओमप्रकाश सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.