महेश्वर राजवाड़े सूरजपुर (करंजी) – जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती रविवार को भाजपा मंडल के अंतर्गत ग्राम करंजी में बूथ क्रमांक 28 में मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मंडल जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल के अध्यक्षता में , जिस में शामिल पार्टी के युवा मोर्चा उपाध्यक्ष सूरज शेट्टी एवं महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष रुक्मणी सिंह भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल विद्रोही, भूत पूर्व जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण जायसवाल, स्थानीय समिति के अध्यक्ष राजेश राजवाड़े, करंजी बुथ अध्यक्ष श्याम सुंदर एवं अलख दास राजकुमार (भोला जायसवाल) रमेश प्रजापति और ग्रामीण जन पंडित दीनदयाल की जयंती खुशी एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पंडित दीनदयाल की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें, नमन किया गया। इस मौके पर बाबूलाल अग्रवाल जी ने कहा पंडित दीनदयाल के विचार व दर्शन भारतीय संस्कृति व मूल्यों पर आधारित थे। उनका मानना था कि किसी भी समाज अथवा देश का सही मायने में उत्थान तभी हो सकता है ।जब समाज के अंतिम व्यक्ति का उदय हो इसी के तहत उन्होंने ,अंत्योदय की परिकल्पना की थी। भारत में हर साल 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के रूप में मनाया जाता है। देश में गरीबों के उत्थान में तमाम अंत्योदय योजना चल रही हैं। पंडित दीनदयाल ने अंत्योदय का नारा दिया था । अंत्योदय का अर्थ है, समाज के अंतिम छोर तक आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के लोगों का उदय या विकास करना होता है।