Indian Republic News

नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में एक और बड़ी सफलता। 400 नग नशीली इंजेक्शन सहित 2 गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही।

0

- Advertisement -

*नशे के विरूद्ध सूरजपुर पुलिस द्वारा जारी अभियान में एक और बड़ी सफलता।* *400 नग नशीली इंजेक्शन सहित 2 गिरफ्तार, चौकी बसदेई पुलिस की कार्यवाही।* *सूरजपुर।* पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। चौकी बसदेई की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 2 लोगों से 400 नग नशीली इंजेक्शन जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया है। जप्त नशीली इंजेक्शन की बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। शुक्रवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भवराही के अफजल अली अपने साथी इरफान के साथ अवैध नशीली इंजेक्शन बिक्री करने के लिए उंचडीह से भवराही की ओर आ रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने उंचडीह में घेराबंदी कर अफजली अली अंसारी पिता अनवर अली उम्र 33 वर्ष निवासी भवराही एवं इरफान खान पिता स्व. इकबाल खान उम्र 24 वर्ष निवासी टेंगनी, थाना पटना, जिला कोरिया को पकड़ा जिनके कब्जे से नशीली इंजेक्शन एविल 200 नग वायल एवं टी-जेसिक 200 नग एम्पुल जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। मामले में आरोपियों के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक निलेश जायसवाल, रामसागर साहू, विश्वजीत सिंह, देवदत्त दुबे व सुरेश साहू सक्रिय रहे।सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद अवैध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। चौकी बसदेई की पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर 2 लोगों से 400 नग नशीली इंजेक्शन जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया है। जप्त नशीली इंजेक्शन की बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है।
शुक्रवार को चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भवराही के अफजल अली अपने साथी इरफान के साथ अवैध नशीली इंजेक्शन बिक्री करने के लिए उंचडीह से भवराही की ओर आ रहे है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी सूरजपुर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस ने उंचडीह में घेराबंदी कर अफजली अली अंसारी पिता अनवर अली उम्र 33 वर्ष निवासी भवराही एवं इरफान खान पिता स्व. इकबाल खान उम्र 24 वर्ष निवासी टेंगनी, थाना पटना, जिला कोरिया को पकड़ा जिनके कब्जे से नशीली इंजेक्शन एविल 200 नग वायल एवं टी-जेसिक 200 नग एम्पुल जप्त किया गया जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख रूपये है। मामले में आरोपियों के विरूद्व धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई बृजेश यादव, एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक निलेश जायसवाल, रामसागर साहू, विश्वजीत सिंह, देवदत्त दुबे व सुरेश साहू सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.