अनिल कुमार/सूरजपुर :- यह मामला सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत करमपुर का है जहां पर सड़क की हालत बेहद खराब है। जगह-जगह गड्ढे व सड़क की स्थिति ऐसी है कि उस पर मवेशी तक चलने को कतराते है जबकि गांव का सरपंच उसी मार्ग में रोजाना आना जाना होता है उसके बाद भी सड़कों की स्थिति ऐसी है जिसे आमजनता तो परेशान है साथ मे स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लोगों के मन में दुर्घटनाओं का खतरा बन रहता है लेकिन आज तक इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है।अब देखना होगा कि जिला प्रसासन इस पर ध्यान देती है या फिर सड़को को अपने बदहाली पर छोड़ देती है
हर वर्ष लाखों रुपए पंचायत फंड में आता है
शासन की ओर से हर वर्ष लाखों रुपए पंचायत के मूलभूत फंड में आता है किंतु यहां सरपंच पंचायत की समस्याओं को छोड़कर अपने निजी कार्यों में उन पैसों का उपयोग करते हैं और गांव में हो रही समस्याएं को नजरअंदाज करते हैं