Indian Republic News

लोक सेवा केंद्रों में जाति निवास का काम बन्द ग्रामीण जन परेशान

0

- Advertisement -

राज कुमार /सूरजपुर -यह मामला सूरजपुर जिले का है जहां कई महीनों से लोक सेवा केंद्रों में आय जाती निवास का काम बंद पड़ा है जिसके कारण आमजन तहसील ओ एवं एसडीएम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं लोक सेवा केंद्रों संचालकों से मिली जानकारी के अनुसार हमे पता चला की जिला कार्यालय से लोक सेवा केंद्र संचालकों का काम यह बोलकर बंद कर दिया कि प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के ekyc लोक सेवा केंद्र द्वारा नहीं किया जा रहा है जबकि लोक सेवा केन्द्र संचालकों का कहना है कि हम लोग ekyc कर रहे है कुछ पंचायत में कम्प्लीट भी हो गया है किंतु EDM जबरदस्ती से दबाव बना रहे हैं कि आप घर घर जाकर ekyc करे जब कि जिला प्रशासन के द्वारा लोक सेवा केंद्र संचालकों को किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान नहीं कर रहा है न ही शासन द्वारा पूर्व में कराए गए कार्य घर घर पेंशन वितरण करने के लिए कई लोक सेवा संचालक घर घर जाते थे जिसका मासिक भुगतान कुछ नाम मात्र के संचालकों को मिला ,कई लोगों को आज तक इसका भुगतान नहीं किया गया इस लिए घर घर kyc के लिए कोई भी जाना नही चाहता । घर घर kyc करने जाने से पूरा केंद्र का काम बाधित होता है और क्योंकि अभी कई किसान घर मैं मिलते ही नही है तो केवल समय की बर्बादी और आर्थिक हानि,

हर गांव में ही कृषि मितान आज गांव गांव में कृषि मितान है जिसे बैठा कर निश्चित मासिक वेतन दिया जा रहा है इन को हितग्राहियों का चयन कर भेजा क्यों नही जाता

नही मिलता सरपंच सचिव की सहायता लोक सेवा संचालको को कई प्रकार की समस्या का सम्मना कारण पड़ रहा है पंचायत से किसी भी प्रकार की कोई सहायता नही मिलाता बात एक पंचायत की नही हर पंचायत की है जहाँ किसी प्रकार के मदद करने को तैयार ही नही होता,हितग्राहियो की लिस्ट देने के बाद भी नही भेजते है

जाती निवास को लेकर हितग्राहि परेशान
आय जाति निवास को लेकर हितग्राही काफी परेशान हैं क्योंकि अभी कॉलेज में एडमिशन का समय चल रहा था इसमें आय जाति निवास अनिवार्य रूप से मांगा जा रहा था लेकिन कई बच्चे कॉलेज में एडमिशन के लिए वंचित रह गए क्योंकि आय जाति निवास के बगैर एडमिशन नहीं ले रहे थे

देखते हैं इस खबर के बाद जिला प्रशासन कब जाता है एवं लोक सेवा केंद्र ई डिस्ट्रिक्ट की आईडी को कब चालू करता है क्योंकि इससे ग्रामीण जन काफी परेशान है

Leave A Reply

Your email address will not be published.