आकाश देवांगन / बैकुंठपुर– मिली जानकारी के अनुसार प्रस्तावित नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर(एमसीबी) के ओएसडी की मांग पर 33 लिपिकीय व भृत्य स्टाफ को संलग्न किया गया है।
जानकारी के अनुसार विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी(ओएसडी) पीएस धु्रव ने 25 अगस्त को कलेक्टर कोरिया को पत्र लिखकर स्टाफ की मांग रखी थी। मामले में कलेक्टर कुलदीप शर्मा पत्र मिलने के अगले दिन 33 स्टाफ को पदस्थ कर दिया है। जिसमें मनेंद्रगढ़, खडग़वां व भरतपुर ब्लॉक में सहायक ग्रेड, 2,3 डाटा एंट्री ऑपरेटर, भृत्य संलग्न किए गए हैं। राजस्व विभाग के 11, शिक्षा विभाग के 18, नगर एवं ग्राम निवेश 1, लोक निर्माण विभाग 2 और जल संसाधन विभाग के 1 कर्मचारी शामिल हैं। गौरतलब है कि नवीन प्रस्तावित जिला एमसीबी के १ सितंबर को अस्तित्व में आने की संभावना है। हालाकि उद्घाटन करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आएंगे। मनेंद्रगढ़ के लोग सीएम का भव्य स्वागत करने तैयार हैं और रोड शो में फूलों की वर्षा करने की तैयारी है। फिलहाल सीएम कार्यक्रम की दिन-तिथि फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन सितंबर महीने के पहले पखवाड़े में उद्घाटन होने की चर्चा होने लगी है।
प्रस्तावित कोरिया व एमसीसी के आंकड़े
विवरण एमसीबी कोरिया
रकबा(हे) 173087 73333
जनसंख्या 411515 247428
पटवारी हल्का 101, 57
गांव 412 250
ग्राम पंचायत 233 130
तहसील 07 03
ब्लॉक 03 02
भरतपुर विधायक नवीन कलेक्टोरेट का अपडेट ले रहे
भरतपुर सोनहत विधायक प्रस्तावित नवीन जिला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में कलेक्टोरेट भवन की तैयारी का लगातार अपडेट ले रहे। मौके पर निरीक्षण कर पुराने आईटीआई भवन को कलेक्टोरेट के रूप में अपग्रेडेशन स्तर पर चल रहा है। फिलहाल रंगरोगन, फॉल सिलिंग सहित फर्निचर व्यवस्था का काम जारी है। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखकर बालक हायर सेकंडरी स्कूल मैदान में डोम(बड़ा टेंट) और इमलीगोलाई गोड़वाना भवन के पास नवीन हैलीपैड का निर्माण करा रहे हैं।
भरतपुर सोनहत विधायक का बयान
एमसीबी में पांच लाख आबादी होगी
भरतपुर सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो ने बताया कि नवीन जिला घोषणा के दौरान यह बताया गया था, कि कई स्थानों के जिला मुख्यालय काफी दूर हैं। ऐसे में लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। मनेंद्रगढ़ में भी यह स्थिति है। मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर को कोरिया से अलग कर नया जिला बनाया जा रहा है। नए जिला बनने से लगभग 3 लाख आबादी इस जिले में आएगी। कोरिया की कुल आबादी लगभग 7 लाख है और 5 ब्लॉक में से 3 ब्लॉक एमसीबी में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जिले का प्रशासनिक व पुलिस मुख्यालय के अलावा कई अन्य विभाग के कार्यालय भरतपुर सोनहत विधानसभा क्षेत्र में संचालित होंगे।