अम्बिकापुर / कलेक्टर श्री कुंदन कुमार और एसपी श्रीमती भावना गुप्ता गुरुवार को सीतापुर विकासखंड के विभिन्न क्षेत्रों के आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम उन्होंने सीतापुर थाने का भ्रमण किया। उन्होंने थाने में स्थित मूलभूत व्यवस्था और रखरखाव से प्रसन्नता जाहिर की। इसके पश्चात वे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेटला पहुंचे। स्कूल की विभिन्न कक्षाओं में जाकर कलेक्टर व एसपी ने छात्रों को पढ़ाया। वहां पर उन्होंने छात्रों से सवाल भी पूछे। कुछ छात्रों की आईएएस और आईपीएस से संबंधित जिज्ञासा को शांत किया। उन्होंने छात्रों से खूब मन लगाकर पढ़ाई करने और आगे चलकर कलेक्टर एसपी बनने की शुभकामनाएं दी। छात्रों की इच्छा पर कलेक्टर और एसपी ने उनके साथ फ़ोटो खिंचवाई। स्कूल में छात्रों को टॉफियां भी बांटी गई। इसके पश्चात कलेक्टर व एसपी जिले के अंतिम दूरस्थ ग्राम केरजू पहुँचे। केरजू में नवीन पुलिस चौकी खोलने के लिए जगह का चिन्हांकन कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत केरजु में कलेक्टर ने बारिश के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने बाजार स्थल में शेड बनाने के लिए प्राक्कलन बनाकर प्रस्ताव जमा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही हर घर को जल जीवन मिशन से जोड़ने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीतापुर एसडीएम श्री अनमोल टोप्पो, जनपद सीईओ श्री संजय मरकाम शिक्षा विभाग के श्री आरएस पांडे उपस्थित थे।