Indian Republic News

खुदकुशी: अब साधु का शव उतारा गया, जानें क्या है पूरा मामला

0

- Advertisement -

BJP विधायक पर FIR और इस मौत की जांच सीआईडी से कराने के आश्वासन के बाद ही समर्थक साधु के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए हैं.

जालोर: राजस्थान के जालोर जिले में फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले साधु रविनाथ का शव 35 घंटे बाद पेड़ से उतार लिया गया. पुलिस-प्रशासन और आश्रम समर्थकों के बीच लंबी वार्ता के बाद यह सहमति बनी. अब आम लोगों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए जसवंतपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया है. BJP विधायक पूराराम चौधरी पर FIR और इस मौत की जांच सीआईडी से कराने के आश्वासन के बाद ही समर्थक साधु के अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए हैं. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह ने बताया कि साधु रविनाथ ने सुसाइड नोट में बीजेपी विधायक पूराराम चौधरी सहित कुछ लोगों का नाम लिखा था. पुलिस ने विधायक सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि राजपुरा रोड पर आश्रम के आगे जालोर के भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी की जमीन है. गुरुवार को उसी जमीन को अपने कब्जे में लेने के लिए गए विधायक गए हुए थे और बुलडोजर के जरिए खाई खोद रहे थे. संत ने आश्रम के लिए रास्ता मांगा, लेकिन विधायक ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद खुदाई वाली जगह पर ही संत ने पेड़ पर फंदे से लटककर अपनी जान दे दी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.