Indian Republic News

नशे के खिलाफ भटगांव थाना के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही

0

- Advertisement -

नशे के बाजार में पकड़े गए इंजेक्शन की कीमत करीब 5 लाख

सूरजपुर। (डॉ प्रताप नारायण सिंह) नशे की जद में भटगांव क्षेत्र की एक अग्रणी शिक्षण संस्थान के आने की अंदरूनी जानकारी ने जिले के पुलिस कप्तान के जहन में बेहद ही चिंता उत्पन्न कर दिया था, एक ऐसे पुलिस कप्तान जिन्होंने जिले भर में नशे के सौदागरों में खौफ पैदा कर दिया है और इससे पहले सूरजपुर जिले में नशे के खिलाफ ऐसी मुहिम और सफलता नहीं छिड़ी थी जिसे उन्होंने छेड़ रखा है,,,,, जब समाज में नशे के विरुद्ध जागरूकता की कमी हो तब ऐसी मुहिम बेहद चुनौती भरी होती है,,,,,, अक्सर यह देखा जाता है कि कॉलरी क्षेत्रों में नशे के सौदागर सर्वाधिक सक्रिय होते हैं, इस तरह की जानकारी के बाद पुलिस कप्तान की मंशानूरूप नशे के खिलाफ इस मुहिम को सफल बनाने भटगांव थाना प्रभारी शरद चंद्रा ने ठान लिया की ऐसे सौदागरों पर नकेल कसना बेहद जरूरी हो चुका है बता दें अब तक के इतिहास में भटगांव पुलिस के द्वारा नशे के विरुद्ध इतनी बड़ी कार्यवाही शायद कभी नहीं की गई थी आज इतनी बड़ी सफलता के बाद सैकड़ों मांओं की दुआएं शरद चंद्रा को मिल रही है, क्षेत्र की आम जनता भी भटगांव पुलिस की कार्रवाई से बेहद प्रभावित व खुश है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश के बाद नशे के कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को थाना प्रभारी भटगांव को मुखबीर से सूचना मिला कि परशुरामपुर थाना रामानुजनगर निवासी निलेश पुरी नशे के धंधे में लिप्त है और नशीली दवाई लेकर भैयाथान-पकनी होते हुए भटगांव बिक्री करने आने वाला है। सूचना से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराए जाने पर उन्होंने पूर्ण सतर्कता के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस ने ग्राम अनरोखा में घेराबंदी लगाया गया। पुलिस को देखकर मोटर सायकल चला रहा निलेश पुरी भागने लगा जिसे पीछा कर मोटर सायकल सहित पकड़ा गया। आरोपी निलेश पुरी पिता दशरथ पुरी उम्र 20 वर्ष के कब्जे से एविल एंजेक्शन 250 नग एवं ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन 250 नग कुल 500 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया जिसकी नशे के बाजार कीमत करीब 5 लाख रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने टीम को उत्साहवर्धन के लिए नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव शरद चंद्रा, एसआई बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक संजय चौहान, आरक्षक रजनीश पटेल व कमलेश सिंह सक्रिय रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.