Indian Republic News

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जनदर्शन में आमजनता की सुनी समस्या।

0

- Advertisement -

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ शासन व पुलिस महानिदेशक द्वारा आमजनता की समस्याओं को सुनने एवं उसके निराकरण के लिए पुलिस जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए है जिसके परिपेक्ष्य में सोमवार, 11 जुलाई 2022 को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू ने जिला पुलिस कार्यालय में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर बड़े आत्मीयता के साथ आमजनता की शिकायतों को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित प्रभारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम कुरूवां निवासी एक महिला ने जमीन संबंधी विवाद होने, ग्राम सलका निवासी एक व्यक्ति ने खोंपा के 2 लोगों के विरूद्व रास्ता रोककर मारपीट करने तथा चंदरपुर-भटगांव निवासी एक महिला ने गांव के 4 लोगों के द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी संबंधी शिकायत प्राप्त हुई। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों को शिकायत पर जल्द से जल्द कार्यवाही कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, निरीक्षक धर्मानंद शुक्ला, स्टेनो अखिलेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.