जिले में 18 प्लस उम्र के अंत्योदय कार्डधारियों का टीकाकरण शुरू,पहले दिन 273 हितग्राहियों ने लगवाया टीका हितग्रहियों ने जताया सरकार का आभार
अम्बिकापुर 02 मई 2021/ कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में जिले में 18 प्लस उम्र के अन्योदय राशनकार्डधारियों का निःशुल्क कोविड टिकाकरण 10 केंद्रों में 2 मई से शुरू हो गया। टीकाकरण के पहले दिन 273 लाभार्थियों ने राशन कार्ड लेकर टीकाकारण केंद्र पहुंचे और कोरोना से बचाव के टीके लगवाये। अन्योदय परिवार के हितग्रहियों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए निःशुल्क टीका उपलब्ध कराने पर राज्य शासन के प्रति आभार जताया। जिला टीकारण अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज में 12, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा में 47, भगवानपुर में 39, लखनपुर में 40,उदयपुर में 28, बतौली में 8, सीतापुर में 27, धौरपुर में 8, मैनपाट में 16 और दरिमा में 47, लोगों का टीकाकरण हुआ। इन्होंने लगायवा पहला टीका- शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नावापारा टीकाकरण केंद्र में देवीगंज निवासी 27 वर्षीय श्री इंद्रजीत कंसारी, भगवानपुर टीकाकरण केंद्र में 21 वर्षीय नितेश दुबे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में सोन तराई निवासी 42 वर्षीय श्री अनिल गुप्ता ने पहला टीका लगवाया। दरिमा में विधायक ने हितग्राही को टीका लगाकर किया शुभारंभ- लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ने दरिमा टीकाकरण केंद्र में दरिमा निवासी हितग्राही श्री संतोष सोनी को कोविड का टीका लगाकर टीकाकरण का शुभरम्भ किया। उन्होंने अंत्योदय परिवार के सभी पात्र हितग्रहियों को टीकाकरण कराने की अपील की।
उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के टीकाकरण के तहत प्रथम चक्र में अंत्योदय परिवार के 18 प्लस वाले हितग्राहियों का टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में अंत्योदय पारिवार के 63 हजार लोगों का टीकाकारण होगा। टीकाकरण के लिए हितग्रहियों को अंत्योदय कार्ड साथ रखना होगा।