Indian Republic News

अम्बिकापुर: आरपीएफ क्राईम ब्रांच की रेलवे टिकट दलाल पर बड़ी कार्यवाही, लगभग 4 लाख 50 हजार के टिकट किए जप्त

0

- Advertisement -

आरपीएफ क्राईम ब्रांच अनूपपुर और रेसुब पोस्ट अंबिकापुर की संयुक्त कार्यवाही पुरे जोन पर भारी, 448748 रूपय की 183 नग टिकट जप्त।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 25.05.2022 को प्रभारी निरीक्षक एस.खलखो रेसुब पोस्ट अंबिकापुर व बी.आर.सिंह प्रभारी निरीक्षक अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर के कुशल मार्गदर्शन में सउनि पी.के.मिश्रा रेसुब पोस्ट अंबिकापुर व सउनि सी.एस.मिश्रा अपराध गुप्तचर शाखा/अनूपपुर मातहत बल सदस्यों के साथ सिटी पीआरएस अंबिकापुर में दबीश देकर संदेह के आधार पर रोक कर नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम आकाश कुमार सिंह पिता-श्री मान सिंह उम्र-29 वर्ष निवासी- मकान नंबर 33 साई रेसीडेंसी भगवानपुर थाना-गांधीनगर तहसील-अंबिकापुर जिला-सरगुजा छ0ग0 बताया। पुछताछ करने उसने रेल टिकटों का अवैध कारोबार करना स्वीकार किया व अपने निवास से लाकर 8 नग रेलवे की काउन्टर टिकट प्रस्तुत किया। जिसमें से 5 नग यात्रा की हुइ मुल्य 6775 रूपये व 3 नग भविष्य में यात्रा की जाने टिकट मुल्य 27915 रूपय कुल मुल्य 34690 रूपय की थी।

आगे की पुछताछ में उसने बताया कि वह हाउस ऑफ ट्रैवल्स के बंटी डिसुजा बिलासपुर, भारत बुकिंग होलीडेस मनाली जैसे अन्य ग्राहकों को मोबाईल व काउन्टर से टिकट बनाकर बेचता है। उसके व्यापारीक तार दुसरे राज्यों में भी फैले हुए हैं। आरोपी को रेसुब पोस्ट अंबिकापुर लाया गया व रेसुब पोस्ट पर लगे कम्प्युटर से उसे उसके द्वारा बनायें गये टिकट प्रिन्ट निकाल कर प्रस्तुत करने को कहा गया। जिसपर उक्त आरोपी द्वारा स्वयं ही अपने मोबाईल से बनी टिकटो को कम्प्युटर व मोबाईल पर डाउनलोड कर कुल 5 नग पर्सनल यूजर आई.डी. (कुल-175 नग कुल मुल्य 414058) से प्रिंट निकाल कर गवाहों के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रस्तुत ई-टिकटों में 403133 रूपय के यात्रा किये हुए 172 टिकट व 10925 रूपय के भविष्य में यात्रा किये जाने वाले 03 नग रेलवे की ई-टिकट शामिल है। आरोपी के मोबाईल के वाट्सअप चैट को सुरक्षित कराया गया जिससे जॉच में सह आरोपीयों व गवाहों तक पहुंचा जा सके। आरोपी के द्वारा आगे बताया कि वह प्रति टिकट ट्रैवल एजेन्सी के कर्मचारी व अन्य ग्राहको से किराये के अतिरिक्त 200 से 500₹ तक लेता है। टिकटों के भुगतान हेतु वह SBI के खाता व गुगल-पे का प्रयोग करता है। बैंक स्टेटमेन्ट कि कापी आरोपी के द्वारा स्वयं निकाल कर प्रस्तुत किया गया। उपरोक्त टिकटों के संबंध में नोटिस देकर वैधानिक दस्तावेज की मांग करने पर वह नहीं दिखा सका और रेलवे ई टिकटों को अपनी पर्सनल युजर आई.डी से व काउन्टर टिकट बनाकर प्रति टिकट किराये के अलावा 200 से 500 रूपय अतिरिक्त बतौर कमिशन लेकर अवैध ब्यापार करना स्वीकार किया। पोस्ट प्रभारी श्री समीर खलखो के आदेशानुसार आरोपी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट अम्बिकापुर में अपराध क्र 102/2022 दिनांक 25.05.2022 धारा 143/179 रेल अधिनियम पंजीबद्व कर गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.