मुक बधिर शारदा कुशवाहा ने लगवाया कोविड टीका,शारदा ने खुशी जाहिर की तथा पिता ने शासन एवं प्रशासन का किया आभार प्रकट…
वरिंद्र सिंह / सूरजपुर/02 मई 2021/ राज्य शासन के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले के कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल देव के नेतृत्व में 2 मई 2021 से 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वर्ग के अंत्योदय राशन कार्डधारी नागरिको के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया। इसी क्रम में आज समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर में स्थित टीकाकरण केंद्र में एक मूक बधिर कन्या कुमारी शारदा कुशवाहा पिता श्री केश्वर कुशवाहा, ग्राम पंचायत शिवनंदनपुर को कोविड-19 से बचाव हेतु टीका लगाया गया। टीकाकरण के बाद कुमारी शारदा कुशवाहा काफी खुश नजर आईं, उनके पिता भी अपनी पुत्री को टीका लगने से काफी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया तथा जिले के सभी योग्य नागरिकों से टीका लगवाने की अपील की। ताकि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में निर्णायक जीत हासिल की जा सके। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने इस अवसर पर कुमारी शारदा कुशवाहा की प्रशंसा कर बधाई दी। साथ ही जिले के सभी योग्य नागरिकों से टीकाकरण करवाकर इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।