Indian Republic News

छत्तीसगढ़:संसदीय सचिव की बढ़ी मुश्किलें, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

0

- Advertisement -

जशपुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में आने वाले जशपुर जिले में एक डॉक्टर ने कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव यूडी मिंज और कलेक्टर रितेश अग्रवाल पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद जशपुर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल खुद तथ्यात्मक जांच करने दल गठित कर दिया है।

इधर खुदपर लगे आरोपों पर संसदीय सचिव यूडी मिंज ने कहा है कि उन्हें दुलदुला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की मनमानी और अव्यवस्था की शिकायत मिल रही थी ,इसलिए वह कुनकुरी के एसडीएम रवि राही के साथ मामले की हकीकत परखने दुलदुला के अस्पताल गए थे। मिंज के मुताबिक उनके पहुंचने से पहले ही कलेक्टर रितेश अग्रवाल मौजूद थे. उन्होंने आगे बताया कि जब हम लोग अस्पताल पहुंचे , तो आपातकालीन ड्यूटी में तैनात डॉ सोनवानी वहां नहीं थे,वापस लौटकर उन्होंने बताया कि वह रात्रि का भोजन करने घर गए हुए थे।संसदीय सचिव मिंज का कहना है कि उन्होंने अस्पताल में काफी अनियमितताएं देखीं। वही डॉक्टर का कहना है कि संसदीय सचिव यूडी मिंज और कलेक्टर रितेश अग्रवाल की टीम ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। डॉक्टर का कहना है कि विधायक और कलेक्टर ने पूरे अस्पताल स्टाफ के सामने उनके सम्मान को ठेस पहुंचाई,इसलिए वह स्वयं को अपमानित महसूस कर रहे हैं और अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं। डॉ सोनवानी ने अपने इस आवेदन के साथ अस्पताल के सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी दिया है।

सरकार की तरफ से एक प्रेस रिलीज़ जारी करके कहा गया है कि इस घटना की जाँच के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट आई.एल.ठाकुर को समिति का अध्यक्ष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रंजीत टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर योगेन्द्र श्रीवास एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक आर.एन.केरकेट्टा को सदस्य बनाया गया है। कलेक्टर ने गठित जांच टीम को मामले की गंभीरता से जांच करके रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। शिकायतकर्ता नीतीश आंनद सोनवानी ने बताया है कि 25 मई की रात करीब साढ़े 11 बजे कलेक्टर रितेश अग्रवाल और संसदीय सचिव यूडी मिंज अपनी टीम के साथ अस्पताल की जांच के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके दल में शामिल नशे में धुत लोगों ने उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए दुर्व्यवहार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.