राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत चिन्हांकित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु 24 मई को कैम्प आयोजन
सूरजपुर -मोहिबुल हसन (लोलो)…… कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह तथा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की के मार्गदर्शन में चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत मेगा कैम्प का एक दिवसीय 24 मई 2022 को प्रातः 09.00 बजे से 05.00 बजे तक जिला चिकित्सालय सूरजपुर में आयोजित किया जाना है। उक्त कैम्प में एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर से कार्डिओलॉजिस्ट तथा जिला स्तर से ईएनटी स्पेशलिस्ट पीडियाट्रिशियन
, ऑर्थोमेट्रिक, एमडी मेडिसिन, आई स्पेशलिस्ट, डेंटिस्ट, एवं फिजियोथेरेपिस्ट उपलब्ध रहेंगे। कैम्प में 0 से 18 वर्ष के बच्चों की स्क्रीनिंग एवं ईलाज भी किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने आम नागरिकों से अपील किया है कि 0 से 18 वर्ष के बच्चों को उपरोक्त संबंधित बीमारियों से ग्रसित होने पर कैंप में स्वास्थ्य लाभ लिया जा सकता है।