Indian Republic News

पूर्व नक्सली कमांडर बना पुलिस इंस्पेक्टर, सीएम ने किया ट्वीट

0

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दूसरे चरण का आगाज कर दिया है। बुधवार को सीएम ने अपने प्रदेश स्तरीय जनसम्पर्क दौरे के तहत बस्तर संभाग के कोंटा विधानसभा क्षेत्र में लोगो से भेंट मुलाकात की । सीएम भूपेश बघेल ने कोंटा के नगर पंचायत परिसर में आम जनता से भेंट-मुलाकात कर शासकीय कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी ली और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान सीएम की मुलाकात एक पूर्व नक्सली कमांडर से हुई,जिसने सैलून पहले आत्मसमर्पण करके पुलिस में भर्ती पाई थी।


अपने कोंटा प्रवास के दौरान सीएम भूपेश ने आम जनता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर कोंटा जिले के दो उप तहसीलों जगरगुंडा एवं दोरनापाल को तहसील बनाए जाने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कोंटा ब्लाक के बंडागांव और जगरगुंडा में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना

ohne-rezeptkaufen.com

, कोंटा के 30 बिस्तर वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (अस्पताल) को विस्तारित कर 50 बिस्तर करने, सामुुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सकों और स्टाफ के लिए क्वाटर, दुब्बाटोटा में खेल मैदान, छत्तीसगढ़ राज्य की अंतर्राज्यीय सीमा पर छत्तीसगढ़ प्रवेश द्वार और एर्राबोर में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.