अंबिकापुर। सरगुजा पुलिस ने नवा बिहान नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाई करते हुए 6 लाख रूपए के ब्राउन शुगर के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे मामले में हजारों की नशीली इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गांधीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
जिले में चलाये जा रहे नशा विरोधी अभियान ‘नवा बिहान’ के तहत लगातार नशे के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना गांधीनगर तथा कोतवाली द्वारा अलग-अलग कार्यवाई करते हुए नशे का व्यापार करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। थाना गांधीनगर के द्वारा आरोपी अंकित जायसवाल से अवैध मादक इंजेक्शन 113 नग और कुल मात्रा 762 जिसकी कीमत 2321 रूपये को जप्त किया गया है। थाना गांधीनगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
थाना कोतवाली के द्वारा लक्की सरदार उर्फ सरबजीत सिंह पिता स्व. मोहन सिंह
, उम्र 31 वर्ष निवासी केदारपुर, सरदार मोहल्ला, थाना अम्बिकापुर जो गढ़वा (झारखण्ड) से अवैध ब्राऊन शुगर बेचने के इरादे से लेकर आ रहा था को मुखबिर सूचना के आधार पर पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश कर रिमाण्ड में भेजा गया है।