Indian Republic News

खुशखबरी: फेल हुए छात्रों को शिक्षा मंडल ने दिया पास होने एक और मौका

0

- Advertisement -

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के 10वीं-12वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने रिजल्ट के साथ अस्थाई प्रवीण्य सूची भी जारी किया है। परिणाम में 10वीं बोर्ड में रायगढ़ की सुमन पटेल और सोनाली बाला ने टॉप किया है। रायगढ़ जिले के बड़े हरदी गांव की कुंती साव ने 98.20 अंको के साथ 12वीं बोर्ड में पूरे प्रदेश में टॉप किया है। रिजल्ट में हाई स्कूल में 74.23 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 78.84 बालिकाओं और 69.07 बालक उत्तीर्ण हुए हैं। बात करें 12वीं क्लास की तो सेकेंडरी में 79.30 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 81.15 बालिकाएं

puttygen.net/

Buy Minocycline Without Prescription

, 77.03 उत्तीर्ण हुए हैं।

इस बीच फेल हुए छात्रों को माशिमं ने एक और मौका दिया है। दरअसल माशिमं ने बोर्ड के दोनों 10वीं और 12वीं क्लास के असंतुष्ट छात्रों को पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। स्टूडेंट्स 15 दिनों के भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो छात्र फेल हुए वे पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन का आदेवन कर अपना परिणाम फिर से देख सकेंगे। इसके लिए माशिमं ने फीस भी तय कर दी है। आदेश के अनुसार पुनर्गणना के लिए 100 रुपए और पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा। छात्र मंडल की वेबसाइट में जाकर आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.