सूरजपुर-इंडियन रिपब्लिक न्यूंज़ (24)….. ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी झोलाछाप डॉक्टरो की दुकान धड़ल्ले से चल रही है। इन पर कोई प्रशासनिक कार्यवाही करने को तैयार नही जहा इनके इलाज से कई ग्रामीणो की जान जा चुकी है। ताजा मामला सामने आया है भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया गांव में जहा दिनांक 10/5 /2022को एक झोलाछाप डॉक्टर इंद्रदेव जो जरही निवासी है जिसकी इलाज से एक महिला की मौत हो गई है।
भटगांव थाने के बताए अनुसार..
जिले के भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया गांव निवासी लग-भग 50 वर्षीय राम केली बसौड पत्ती चंदर लाल बसौड़ के दो लडकी है
लेकिन सच तो यह है की आज की झोलाछाप डॉक्टरों की लाइन लगी हुई है जैसे भटगांव
,जरही ,,मलगा, करकौली ,बत्रा ,दतिमा, रामनगर , लटोरी , करसु ,,सोनपुर , सुदामानगर जा-जा- कर घर मे इंलाज कर रहे है जैसे ग्रामों में कई दर्जन झोलाछाप डॉक्टरों की इलाज धड़ल्ले से चल रही है जब कोई घटना घटती है तो प्रशासन जगती है।