पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, थाना स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली को मजबूत करने के दिये निर्देश।
सूरजपुर-… जिले के थाना-चौकी स्तर पर पुलिस कार्य प्रणाली, कानून एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, पुलिस अधिकारियों के कार्य निष्पादन की क्षमता में बढ़ोत्तरी एवं तकनीकी वैज्ञानिक अनुसंधान के साथ बेहतर पुलिसिंग करने तथा आमजनों के लिए सुविधाओं एवं उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू ने बुधवार, 11 मई 2022 को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के एसआई व एएसआई की बैठक ली।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों के थाना-चौकी स्तर पर किए जाने वाले कार्यो की समीक्षा करते हुए थानों के कार्यो को सुदृढ़ बनाने को लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने विवेचकों के कार्य निष्पादन की क्षमता में बढ़ोत्तरी
थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ रखे अच्छा व्यवहार, पीडित को दिलाये तुरंत न्याय।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त विवेचकों को थाना-चौकी में आने वाले फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिये तथा उनके द्वारा प्राप्त शिकायतों पर तुरंत विधीसम्मत कार्यवाही करते हुए उनको तुरंत न्याय दिलाने कहा ताकि आमजन में पुलिस की सकारात्मक छवि और मजबूत हो सके।