सूरजपुर- जिले के भैयाथान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकोली मे
ट्यूबवेल खनन कराने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है जिसकी लिखित शिकायत जिले के पुलिस अधीक्षक से की गई है शिकायत कर्ता बालसाय राजवाड़े ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि त्रिलोचन चौधरी निवासी अमगाँव (साल्ही) एवं हूबलाल यादव ने ग्राम कसकेला निवासी अमित यादव एवं मनोज यादव तथा अन्य लोगों से शासकीय भूमि पर ट्युबवेल खनन कराने के नाम पर 65,000 हजार का ठगी किया गया, वही प्रार्थी ने एसपी को बताया कि अनावेदको ने अपने आप को केन्द्रीय मंत्री रेणुका सिंह का खास बता करकर रुपये की ठगी की ठगी करने वालों ने झांसे मे लेते हुऐ कहा कि सांसद मद से तीन दिनों के अंदर आपके भूमि पर 300 फिट का बोर खोदेंगे तथा तीन हार्सपावर का मोटरपंप भी लगा कर देगें
प्रत्येक ग्राम पंचायतों मे चार – चार बोर का आदेश आया है तुम लोग ग्राम पंचायत से प्रस्ताव बनावा कर दो इस पुरे काम मे प्रत्येक व्यक्ति का 30