Indian Republic News

अनियत्ता का भेंट चढ़ा रामनगर का मिनी स्टेडियम हल्की बारिश और तूफान में ही दिख गई ठेकेदार की कमियां…

0

- Advertisement -

सुरजपुर-मोहिबुल हसन(लोलो)…..जिले के रामनगर में स्थित मिनी स्टेडियम के अंदर बने भवन के सीट बुरी तरह से छतिग्रही हो गई
तथा इसके अलावा मुख्य गेट की भी हालत देखने लायक है एक साल मे ही बुरी तरीके से टुटने लगे,
फिलहाल इसकी गुणवत्ता पर कितना ध्यान दिया गया है यह तो सामने में ही दिख रहा है अभी फिल हाल -ऐ-हाल है तो आगे चलके क्या होगा।और इससे यह साफ पता चलता है कि उक्त कार्य में कितनी अनिमीयता बरती गई है जो हल्के बारिश व तुफान नही बर्दाश्त कर पाई तो बडा आधी तुफान क्या बर्दाश्त कर पायेगा, तूफान हल्के से हवा के झोंके से ही भवन का सिट उड़ गया जिसको ठेकेदार के द्वारा पुनः दोबारा बनवाया गया था फिर भी स्थिति जैसी की तैसी पडी हुई है,

दरअसल ग्राम रामनगर में जब से मिनी स्टेडियम का कार्य हुआ है तब से मिनी स्टेडियम यू आर यू तथा शराबियों का अड्डा बन गया है अक्सर शराबी या जुआ खेलते लोगों अड्डा बना हुआ है और अंदर तो शराब की बोतलें भी काफी मात्रा में देखने को मिली और स्टेडियम को कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा स्टेडियम में लगे टाइल्स और अन्य चीजों को भी नुकसान पहुंचाया जा चुका है कुछ दिनों पूर्व स्टेडियम में असामाजिक तत्वों का उत्पाद बढ़ गया था तब गांव के कुछ जागरूक नागरिकों ने इसका विरोध किया था तबसे बदमाश प्रवृत्ति के लोग वहां नजर नहीं आते

,

जानकारी के अनुसार मिनी स्टेडियम का निर्माण हुए लगभग डेड वर्ष से अधिक का समय गुजर चुका है लेकिन अब तक स्टेडियम का उद्घाटन नहीं हुआ है इससे पहले ही स्टेडियम की हालत काफी दयनीय हो गई । स्टेडियम ठेकेदार के मुताबिक उसने जुलाई 2020 में ही स्टेडियम का काम कंप्लीट करके ग्राम पंचायत को हैंड ओवर कर दिया था ठेकेदार के कथन के हिसाब से उसने एकदम चकाचक कार्य करवाया था लेकिन बाद में वह जगह नक्सलियों का अड्डा बन गया और वही के लोग वही की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने लगे जिसके बाद फिर से स्टेडियम का कार्य कराया गया था,
मिनी स्टेडियम के मेन गेट में एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ था जो एक समय गायब भी हो गया था जिसे ठेकेदार के द्वारा खोजबीन कर स्टेडियम के बगल एक घर से बरामद की गई थी और एक बार पुनः उसे दरवाजे को लगाया गया था और वहां से दो बार मोटर बोर वाला वह भी चोरी हो चुका है जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिला जानकारी के अनुसार स्टेडियम के पश्चिम भाग में एक छोटा सा लोहे का गेट लगवाया गया था जो अब किसी को नजर नहीं आता

विदित हो कि आज छ.ग.के मुखिया श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कर रहे हैं किसी भी गांव में जाकर आम जनता से सरकार की योजनाओं और काम कार्यों का फीडबैक ले सकते हैं इसी तारतम्य में संभवत रामनगर के मिनी स्टेडियम में उनका कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकता है लेकिन उससे पहले स्टेडियम की हालत बदंनी हो गी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.