सूरजपुर (डॉ प्रताप नारायण सिंह) जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू आज पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने कहां की आज के दौर में मीडिया बहुत सारी जगहों पर पुलिस से भी आगे रहती है जहां मीडिया समाज के आईने के रूप में काम करती है वही मेरा मानना है की एक अच्छी पुलिसिंग के लिए मीडिया तीसरा नेत्र भी है। उन्होंने कहा कि सूरजपुर जिले के पत्रकार हमेशा से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना अलग स्थान रखते हैं। सूरजपुर जिले में जो कोयलांचल क्षेत्र है वहां युवा वर्ग आज नशे की गिरफ्त में है मेरी प्राथमिकता रहेगी मैं आप सभी के सहयोग से नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगा सकूं इसके साथ साथ सूदखोरी तथा अवैध कारोबारों पर अंकुश लगाने आप सभी सहयोग की अपेक्षा करता हूं। पत्रकारों ने भी अपराधों पर अंकुश लगाने तथा सूरजपुर जिले की पुलिसिंग में जनहित के मुद्दों पर सहयोग का आश्वासन दिया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एसडीओपी गीता वाधवानी डीएसपी नंदनी ठाकुर कोतवाली टीआई दीपक पासवान तथा जिले के सभी पत्रकार मौजूद थे।