Indian Republic News

बंगाल चुनाव: बीजेपी व टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर…

0

- Advertisement -

नई दिल्ली, 02 मई। आज का दिन राजनीतिक दृष्टिकोण के हिसाब से बेहद अहम है। आज पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने वाले हैं। पश्चिम बंगाल की 294 , असम की 126, केरल की 140, तमिलनाडु की 234 और पुदुचेरी की 30 सीटों पर मतदान हुआ है, जिनके नतीजे आज घोषित होंगे। वोटों कि गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना की जा रही है। उम्मीद है कि दोपहर बाद चुनाव नतीजे आने लगेंगे। बंगाल में जहां सीएम ममता बनर्जी हैट्रिक की उम्मीद लगाई बैठी हैं, वहीं दूसरी ओर बीजेपी को पूरी आशा है कि इस बार पश्चिम बंगाल में कमल जरूर खिलेगा, जबकि तमिलनाडु में डीएमके और एआईएडीएमके के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि केरल में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एलडीएफ और कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के बीच है तो वहीं बीजेपी को उम्मीद है कि असम में उसकी वापसी होगी और पुदुचेरी में भी वो कांग्रेस को तगड़ा झटका देगी। फिलहाल किसे मिलेगा जनता का साथ और कौन होगा सत्ता से बाहर, इस बात का पता चंद घंटों में लग जाएगा, इस बड़ी खबर पर हमारी नजर बनी हुई है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.