Indian Republic News

आर्थिक और सामाजिक आजादी के बगैर हम आज भी गुलाम है- जी. आर. चुरेंद्र

0

- Advertisement -

कमिश्नर ने सर्व समाज सामूहिक विवाह आयोजन समिति के समाज प्रमुखों को किया संबोधित तथा मुख्यमंत्री आगमन को लेकर की चर्चा।

सूरजपुर (डॉ प्रताप नारायण सिंह) समाज से ही प्रदेश देश और विश्व पटल का निर्माण होता है हमारे प्रदेश और देश के लोग जब तक आर्थिक और सामाजिक आजादी नहीं पा लेते तब तक आजाद नहीं है प्रदेश और देश की प्रगति में एक स्वस्थ समाज की जरूरत है संवैधानिक अनुरूप तो हम आजाद हैं किंतु आज यदि समाज का एक भी व्यक्ति कर्ज में डूबा हुआ है सामाजिक कुरीतियों की जंजीरों में जकड़ा हुआ है तब तक वह आजाद नहीं कहा जा सकता। उक्त उद्गार जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बंसीपुर के पंचायत भवन में आयोजित समाज प्रमुखों तथा ग्रामीणों की बैठक में संभाग आयुक्त जीआर चुरेंद्र ने दिए।
उन्होंने कहा कि सर्व समाज द्वारा आयोजित होने वाले विवाह कार्यक्रम के माध्यम से हम समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर सकते हैं इसके साथ ही सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं। आज दिखावे के चक्कर में गांव के लोग भी विवाह के लिए जमीन बेचकर या कर्ज लेकर इस संस्कार को निभा रहे हैं जो कर्ज और नशे से मुक्ति नहीं दिला सकता, इसके लिए समाज प्रमुखों को सर्व समाज सामूहिक विवाह कार्यक्रम को एक परंपरा बनानी होगी की समाज का प्रत्येक व्यक्ति सर्व समाज के मंच से ही अपने बच्चों का विवाह करें तथा फिजूलखर्ची से बचें उसी धन का उपयोग परिवार के विकास में लगाए ताकि समाज के युवा स्वावलंबी बन सके, समाज प्रमुखों तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति की इस पहल से ही आर्थिक और सामाजिक आजादी के दिशा में एक ठोस प्रयास हो सकेगा। इस बैठक में समस्त समाज प्रमुख तथा सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं

2pharmaceuticals.com

, पुरुष तथा युवा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.