मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण मजदूरों ने आज तिन दिन तक बैठे रहे स्ट्राइक पर रामनगर धान संग्रहण केंद्र में
सुरजपुर -मोहिबुल हसन (लोलो)…. सूरजपुर जिले के रामनगर संग्रहण केंद्र में आज तिन दिन तक बैठे है तथा इस संबंध मे सुरजपुर कलेक्टर से भी मोबाइल द्वारा बात करने पर भी संतुष्टि जनक आश्वासन नहीं मिला आज पूरे लहरों ने मेन रोड बिश्रामपुर से बड़गांव मार्ग पर बैठने का निर्णय लिया है
मिलीजानकारी के अनुशार स्ट्राइक का मकसद मजदुरो का भुक्तान लगभग 70-75 मजदुरो को मजदूरी भुगतान नहीं की गई है ,कुछ मजदूरी भुगतान को लेकर मजदूरों द्वारा रामनगर धान संग्रहण केंद्र में गेट बंद कर अंदर बाहर गाड़ी नहीं आने जाने दे रहे हैं ।
मजदूरों का कहना है की आठ नौ माह पूर्व अक्टूबर-नवंबर में काम किये थे सन् 2021 में कार्य कराया गया था जो अभी तक मजदूरी भुगतान नहीं हुई है इस संबंध में सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार को भी लिखित आवेदन दिया जा चुका है मजदुरो को
मजदूरी भुगतान कराया जाए लेकिन अभी तक कोई मजदूरी भुगतान नहीं की गई मजदूरों ने परेशान होकर आज स्ट्राइक में तिन रोज से रात दिन एक कर बैठे है।
हैं इस संबंध में सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार से भी बात हुई मोबाइल के माध्यम से लेकिन कोई संतुष्टि जनक आश्वासन नहीं दी गई आज मजदूरों द्वारा निर्णय लेकर 12:00 बजे मेन रोड बिश्रामपुर से भटगांव मार्ग पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है मजदूरों का कहना है कि हम दिन को कमाते हैं और रात को खाते हैं ऐसे में हमारा पेट रोटी कैसे चलेगा हम आंदोलन करने को मजबूर हैं आगे शासन इन मजदूरों के भलाई के लिए क्या करती है, या इन पर कार्यवाही करती है।