Indian Republic News

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने जिले के व्याप्त समस्याओं को लेकर जिले के कलेक्टर गौरव कुमार को ज्ञापन सौंपा…

0

- Advertisement -

सुरजपुर-.भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने जिले में व्याप्त समस्याओं को लेकर के जिले की कलेक्टर गौरव सिंह के नाम सौंपा ।
ज्ञापन व्याप्त समस्या में एक बड़ी समस्या किसानों की रही है धान खरीदी केंद्र वह मंडी में कोई किसान ऋण यक रासायनिक खाद लेने जाता है तो उसे जबरन गुणवत्ता विहीन कंपोस्ट खाद को थोपा जाता है जिस की स्थिति बहुत ही खराब है
आए दिन किसान परेशान है एक महत्वपूर्ण विषय और भी है कि जहां गौठान निर्माण का काम नहीं हुआ है वहां के किसान भी गुणवत्ता विहीन खाद लेने को मजबूर हैं जो नहीं ले रहा उसे ना ऋण दिया जा रहा है और ना ही रासायनिक खाद। महत्वपूर्ण विषय को अवगत कराते हुए श्री भारती ने कहा की भैयाथान में जिस प्रकार से पोषण आहार रेडी टू इट खाद्यान्न का वितरण बच्चों को जनवरी 2022 से मार्च 2022 का नहीं हुआ और राशि आहरण के लिए बिल भी लगा दिया गया है इस विषय अबतक भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया ऐसे में शासन के पैसे का फर्जी तरीके से दुरुपयोग किया जा रहा है और चंद लोगों के संरक्षण में ऐसी स्थिति संचालित हो रही है नयनपुर स्थित ओम राइस मिल को लेकर भी बातें आई जिसमें राइस मिल के समीप घर में रहने वाले लोग आए दिन मिल के रासायनिक धुंए से परेशान हो रहे हैं लोगों का स्वास्थ्य का स्तर लगातार गिरता जा रहा है इस बात को आवेदिका लीलावती ने जनसंवाद में शिकायत के माध्यम से अवगत कराया था पर अभी तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं है इन विषय को ध्यान आकर्षित करते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंद्र भारती ने कहां की तत्काल इस विषय पर यदि निर्णय नहीं किया जाता है तो भाजयुमो के बैनर तले कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी आंदोलन के लिए बाध्य रहेंगे।।

Leave A Reply

Your email address will not be published.