सूरजपुर – अप्रैल के रात्रि गश्त के दौरान थाना प्रभारी भटगांव को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ अज्ञात चोर रेलवे साईडिग भटगांव के पास एसईसीएल वर्कशाप में रखे पुराने लोहे के कबाड़ को चोरी कर झाड़ी में छुपाकर रखे है और कबाड़ ले जाने की फिराक में वाहन की व्यवस्था में लगे है। मामले की सूचना से पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल को अवगत कराये जाने पर उन्होंने थाना प्रभारी को सतर्कता बरतते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव की पुलिस टीम ने रेलवे साईडिंग एसईसीएल भटगांव वर्कशाप पहुंची जहां 8 व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर अशोक राजवाड़े, पिता राम पिंगल राम निवासी गांगीकोट, आकश देवांगन पिता आगर साय निवासी कसकेला, चौकी लटोरी, तोफिक अंसारी पिता मो. हनीफ अंसारी रविवारी बाजार विश्रामपुर, इतवार साय राजवाड़े पिता अंलगी राम निवासी गांगीकोट, बाबुलाल चौधरी पिता आनंद राम निवासी बिसाही पोड़ी, धरमसाय पिता रामकेवल निवासी जूना करकोली, सुखराम पिता रामबली निवासी चलगली जिला बलरामपुर एवं रूपेश सिंह पिता सुभाष सिंह निवासी माईनस कालोनी विश्रामपुर को पकड़ा। पूछताछ पर सभी आरोपियों ने एसईसीएल भटगांव वर्कशॉप से लोहे का कबाड़ चोरी कर झाड़ियों में छिपाना बताए। आरोपियों की निशानदेही पर मौके से 1 टन लोहे का कबाड़ कीमती 40 हजार रूपये का जप्त कर धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुए 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव विमलेश सिंह, एसआई उमेश सिंह, बी.एम.गुप्ता, आरक्षक रजनीश पटेल, ताराचंद यादव, प्रकाश साहू, हेमन्त सिंह व शैलेष राजवाड़े सक्रिय रहे।