सूरजपुर । गत दिवस सूरजपुर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र रामानुजनगर के अस्थाई रोपणी अभयपुर का निरीक्षण वन परीकत्र अधिकारी रामचंद्र प्रजापति द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि वनों केे संरक्षण तथा संवर्धन की दिशा में पौधे तैयार करने हेतु अस्थाई रोपणी विशेष परियोजना को सफल बनाने उच्च स्तर के मानकों के साथ अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, वृक्षारोपण तथा वन संरक्षण की दिशाा में इसके तहत विभिन्न प्रजातियोंं के पौधे तैयार किए जााते हैं वर्तमान समय में औषधीय तथा फलदार पौधे की मांग सर्वाधिक है इसी तारतम्यय में पौधे तैयार करने की प्रक्रिया बेहतरीन तरीके से हो इसी उद्देश्य को लेकर वन परीक्षेत्र अधिकारी के द्वारा विशेष तौर पर नर्सरी का निरीक्षण किया गया । इस दौरान नर्सरी में कार्यरत मजदूरों को ग्रेडिंग, शिपटिंग एवम् पानी सिंचाई हेतु उपयुक्त विधि व आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। श्री प्रजापति ने बताया कि इस नर्सरी में बांस, औषधीय पौधे तथा फलदार पौधों की विभिन्न प्रजातियां तैयार की जाा रही है।