सूरजपुर -मोहिबुल हसन(लोलो)…. मृत शासकीय कर्मचारियों के आश्रितों को जिले में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त कर्मचारियों ने आज सूरजपुर दौरे में आए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को फूल गुलदस्ता भेंट कर आभार प्रकट किया है एवं सेल्फी ली। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अनुकंपा नियुक्ति कर्मचारियों को बधाई देकर हालचाल जाना एवं बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। श्री मंगल सिंह, परमानंद सिंह, श्री शैलेंद्र सिंह, निहारिका देवांगन, श्री रोहित कुमार, श्री राहुल सिंह, श्री वेद प्रकाश मेहता, श्री दीपक कुमार, श्रीमती सरिता वर्मा, श्रीमती संगीता ने मुख्यमंत्री से भेंट कर आभार प्रकट किया है।