Indian Republic News

जानिए क्यों,छत्तीसगढ़ के CM भूपेश के पिता घेरेंगे पूर्व CM रमन सिंह का बंगला !

0

- Advertisement -

रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव निपट जाने के बाद एक बार फिर से वह सक्रिय हो गए हैं। इस बार नंदकुमार बघेल ने चुनाव के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम के मशीन को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया है। उन्होंने इस बात का ऐलान किया है कि वह केंद्र सरकार को जगाने के लिए विरोधस्वरूप अपने समर्थको के साथ पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के बंगले का घेराव करेंगे।

पहले ही कर चुके हैं विरोध ,राष्ट्रपति से मांगी थी इच्छा मृत्यु

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता होने के अलावा नंदकुमार बघेल एक वरिष्ठ नेता भी हैं। वह मतदाता जागृति मंच और अखिल भारतीय कुर्मी किसान मजदूर महासभा के अध्यक्ष भी हैं। हाल ही में ब्राम्हण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था। इस बार उन्होंने देश में बैलट पेपर से चुनाव की मांग कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने इसी विषय पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की मांग की थी। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच के माध्यम से मांग की थी कि ईवीएम के जगह पूरे देश में बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाना चाहिए, अगर ऐसा नहीं होता है, तो उन्हें इच्छामृत्यु की अनुमति प्रदान की जाये।

नंदकुमार बघेल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि ईवीएस के माध्यम से हो रहे चुनावों में काफी धांधली होती है। रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम की विश्वसनीयता संदिग्ध है। बघेल ने हाल ही में यूपी समेत 5 राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों पर भी ईवीएम की विश्वसनीयता को सवालों के कटघरे पर खड़ा किया था।

करेंगे पूर्व सीएम रमन सिंह के बंगले का घेराव

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के वयोवृद्ध पिता का कहना है कि देश में मतदाता भी ईवीएम का विरोध कर रहे हैं, जब तक बैलट पेपर से चुनाव नहीं कराये जायेंगे, बदलाव संभव नहीं होगा। नंदकुमार बघेल ने कहा कि उनका संगठन देश में बैलट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगा,जिसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से की जाएगी। उन्होंने बताया कि उनके संगठन से जुड़े लोग 27 अप्रैल को रायपुर के मौलश्री विहार स्थित भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के बंगले का घेराव करेंगे और इसी दिन राष्ट्रपति के नाम अपना मांगपत्र भी भेजेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.