Indian Republic News

कार में गांजा तस्करी करते रायपुर के 2 युवक गिरफ्तार

0

- Advertisement -

रायपुर। चारपहिया वाहन में गांजा तस्करी करते 2 गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा लेकर महासमुंद के रास्ते रायपुर की ओर आ रहे है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को गांजा तस्करों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत एन एच 53 रोड़ स्थित टोल नाका के पास तस्करों को पकड़ने हेतु ट्रैप पार्टी लगाया गया। इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये चारपहिया वाहन को आता देख चिन्हांकित कर रोका गया। टीम के सदस्यों द्वारा वाहन में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम मयंक राज मिश्रा एवं देवेश सिन्हा निवासी खमतराई रायपुर का होना बताया। टीम द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन मंे गांजा रखा होना पाया। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 किलोग्राम गांजा, घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त महेन्द्रा मरारजो वाहन क्रमांक सी जी/04/एम एन/0295 कीमती लगभग 15,19,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 223/22 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाना बताया गया है। गिरफ्तार आरोपी

01. मयंक राज मिश्रा पिता स्व0 अशोक मिश्रा उम्र 19 वर्ष निवासी शिवानंद नगर सेक्टर 03 थाना खमतराई रायपुर।

02. देवेश सिन्हा पिता दशरथ सिन्हा उम्र 22 वर्ष निवासी ब्रम्हदेईपारा खमतराई थाना खमतराई रायपुर।

Leave A Reply

Your email address will not be published.