Indian Republic News

40 लीटर महुआ शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, मोटर सायकल से कर रहा था कारोबार

0

- Advertisement -

रायगढ़। एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर मुखबिर लगाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है । इसी कड़ी में आज दिनांक 27.03.2022 के सुबह थाना प्रभारी सरिया उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक ओड़‍िशा की ओर से मोटर सायकल के पीछे बोरी में शराब रखकर ग्राम बरपाली की ओर आ रहा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग पर ग्राम भ्रमण रवाना हुए थाने के प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल को कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। प्रधान आरक्षक अर्जुन पटेल द्वारा हमराह स्टाफ आरक्षक टीकाराम पटेल, मोहन पटेल के साथ ग्राम बरपाली जाकर मेन रोड बरगद पेड़ के पास नाकेबंदी किया गया, जहां सुबह करीब 08.30 बजे एक बिना नम्बर CT 100 मोटर सायकल पर एक युवक मोटर सायकल के पीछे बोरी में कुछ लाता दिखा जिसे मुखबिर सूचना पर रोककर पूछताछ किया गया।

युवक अपना नाम बशिष्टो थुरिया पिता रंजीत थुरिया उम्र 20 वर्ष निवासी शांति नगर चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ़ का बताया जिसके मोटर सायकल के पीछे बोरी अंदर प्लास्टिक में करीब 40 लीटर महुआ शराब कीमती ₹8,000 का रखा हुआ मिला । युवक अवैध शराब को बिक्री के लिए लेकर जाना बताया। आरोपी बशिष्टो थुरिया से परिवहन में प्रयुक्त बजाज CT 100 बिना नंबर कीमत ₹28,000 का जब्त तक आरोपी पर आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.