Indian Republic News

नही सुधरने वाले सरपंच और सचिव,करते रहेंगे ये काम,शासन को लगाते रहेंगे लाखो का चुना! संवेदनशील सीईओ भी इससे अनभिज्ञ

0

- Advertisement -

सारंगढ़ ।।छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार भले ही ग्रामीण अंचलों में विकास की गंगा बहाने का हर सम्भव प्रयास कर रही हो लेकिन उन प्रयासों को पतीला दिखाने का काम सरपंच और सचिव बदस्तूर जारी रखने का संकल्प कर चुके है ।हम यब बात इस लिए कह रहे है क्योंकि पंचायतो में सरकार की विभिन्न योजनाओं से निर्मित हर कार्यो में गुणवत्ता से खिलवाड़ किया जा रहा है ।

दरअसल सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के कुछ ग्राम पंचायत ऐसे है जहां सरपंच और सचिव मिलकर शासन के द्वारा स्वीकृत लाखो की राशि का केवल अपनी निजी कमाई करने के उद्देश्य से गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य करा रहे है ।जिसपर रोक लगा पाना मुमकिन नजर नही आ रहा है ।हालांकि सारंगढ़ जनपद पंचायत कार्यालय में संवेदनशील युवा तेज तर्रार सीईओ अभिषेक बनर्जी के पदस्थापना होने के बाद से कुछ हद तक गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यो में अंकुश लगाया गया है लेकिन कुछ निडर निर्भिग सरपंच और सचिवो के द्वारा वर्तमान में भी स्तरहीन सीसी रोड ,नाली निर्माण ,पुल पुलिया एव अन्य निर्माण कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है ।जिससे तो यही लगता है कि सरपंच और सचिव अब सुधरने वाले नही है ।

आपको बता दे ग्राम पंचायत घोटला छोटे में विगत वर्ष 2020/21 में एक सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया।जिसमे खुलेआम स्तरहीन कार्य कराया गया।बताना लाजमी होगा कि कुछ ही दिनों में उस सीसी रोड की हालत इतनी खराब हो गई कि अब उसमें बड़ी बड़ी दरारे पड़ने लगी है ।जिसे देखने मात्र से यह प्रतीत हो रहा है की अगले एक या दो महीने में वह सीसी रोड टूटकर दो टुकड़े में विभाजित हो जाएगा ।हालांकि यह जांच का विषय है परंतु सीसी रोड में पड़ी दरारे साफ तौर पर यह बयां कर रही है कि उसे बनाने का उद्देश्य केवल और केवल सरपंच और सचिव पैसे कमाने की नीयत से शासन की राशि का दुरुपयोग किये है ।

ग्रामीणों की माने तो सीसी रोड के निर्माणाधीन अवस्था मे कई बार सरपंच को कहा गया लेकिन उन्होंने गांव के ग्रामीण जनता की एक न सुनी और अब आलम यह है कि सड़क जर्जर होने के कगार पर है ।ग्रामीणों ने बताया की जब वह सीसी रोड निर्माण किया जा रहा था तब उस समय सम्बन्धित उपअभियंता से भी कुछ लोगो की बात हुई लेकिन उन्होंने भी गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराए जाने का आश्वासन ही दिया ।जबकि निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की पूरी जवाबदारी उन्ही सम्बन्धित उपअभियंता की थी ।लिहाजा सीसी रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई ।

बहरहाल इस पूरे मामले में अब संवेदनशील सीईओ अभिषेक बनर्जी पर उम्मीद जताई जा रही है कि उनके द्वारा इस सीसी रोड का पूरे सूक्ष्मता से जांच कराई जाएगी एव दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.