राजनान्दगांव । छत्तीसगढ़ की खैरागढ़ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन था। अंतिम दिन भाजपा, जोगी कांग्रेस के उम्मीदवारों समेत कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किये ।
कुल 13 प्रत्याशी मैदान में
पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत कई दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल ने पूरे शक्ति प्रदर्शन के साथ नामांकन दाखिल किया, इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने जीत के दावे किये। गुरुवार को जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के उम्मीदवार नरेंद्र सोनी ने भी नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी और पार्टी सुप्रीमो डॉ. रेणु जोगी भी उपस्थित थे। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किये हैं।
नामांकन के बहाने भाजपा प्रत्याशी ने किया शक्ति प्रदर्शन
कोमल जंघेल के नामांकन के बाद पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि हाल में हुए चार राज्यों के चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है, भारत की जनता बीजेपी के साथ है, इसलिए खैरागढ़ उपचुनाव में भी जनता भाजपा को ही जिताएगी। पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार ने शराबबंदी समेत अपने जनघोषणा पत्र में किये गए वादों को आज तक पूरा नहीं किया है। कांग्रेस सरकार झूठी है इस बात को जनता जान चुकी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छत्तीसगढ़ के संसाधन झोंककर, छत्तीसगढ़ को कांग्रेस का एटीएम बनाकर, छत्तीसगढ़ के किसानों के दर्द की अनदेखी कर, यूपी में दानवीर बनने की कसरत करने के बावजूद 403 में से सिर्फ 02 सीटें ही कांग्रेस को मिली हैं। अब छत्तीसगढ़ में भी उल्टी गिनती शुरू हो गई है और कांग्रेस खैरागढ़ में पिटने वाली है।
भाजपा ने हार स्वीकार कर ली है: कांग्रेस
छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि विष्णुदेव साय भारतीय जनता पार्टी के ऐसा नेता साबित होने वाले हैं, जिनके नेतृत्व में भाजपा छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक चुनाव हारने का रिकार्ड बनायेगी। खैरागढ़ में भाजपा लगातार चौथा उपचुनाव हारेगी। नगरीय निकाय में भाजपा एक भी महापौर नहीं जिता पाई। पंचायत चुनाव तक में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया। अब कौन से मुद्दों के दम पर विष्णुदेव साय खैरागढ़ चुनाव जीतने का सपना देख रहे हैं?