सूरजपुर-IRN.24
सूरजपुर – जिले के रामानुजनगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत परशुरामपुर के सरपंच लाल केश्वर सिंह सरूता के द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए 26 नवंबर 2022 को स्वास्थ्य मेला कार्य क्रम के दौरान घोषणा किया गया था कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परशुरामपुर, मे जो भी गर्भवती माताओं के द्वारा प्रसव कराया जाता है, तो उस माताओं को साड़ी देकर प्रोत्साहित कर संम्मानित किया जायेगा।और एक वर्ष पूर्ण होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र परशुरामपुर में 57 माताओं के द्वारा प्रसव कराया गया था। अपने वचन पर कायम रहते हुवे उस माताओं को साड़ी देकर प्रोत्साहित कर संम्मानित किया गया, जिसे गांव के सभी वार्ड के माताओं के द्वारा सरपंच के कार्य को देखकर काफी प्रशंसा करते हुए उन्होंने सरपंच को बधाई दी और कहा कि आप जैसे मुखिया की जरूरत है ताकि गांव के महिलाओं को एक मान और संम्मान ,सुरक्षा एवं सहायता मिलते रहें और सरपंच के द्वारा भी स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को और मितानिनों के कार्य को देखकर बधाई एवं शुभकामना दिया गया ।और गांव में सरपंच के कार्य को देखकर काफी उत्साहित हो रहे हैं।