महेश्वर/राजवाडे-लटोरी ब्लाक अंतर्गत ग्राम कसकेला के 50 से भी ज्यादा युवाओ ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया है ….विदित हो कि ग्राम कसकेला को भाजपा का गढ़ माना जाता था….वहां कांग्रेस हमेशा से पीछे हो जाती थी….भटगांव विधायक के विशेष निर्देश पर वहां के युवाओ को संगठित कर आज युवा कांग्रेस नेता आयुष जायसवाल के नेतृत्व में लगभग 50 से भी ज्यादा नवयुवकों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की और अपने गांव में कांग्रेस को बहुमत दिलाने का संकल्प लिया….
मिठाई खिलाकर विधायक ने सदस्यता दिलाई* – भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारस नाथ राजवाड़े ने अपने निवास गृह ग्राम बतरा में ग्राम कसकेला के युवाओं को मिठाई खिलाकर व कांग्रेस का फीता पहनाकर कांग्रेस प्रवेश कराया….इस दौरान विधायक जी ने गांव के विकास व युवाओं के विकास के लिए हर सम्भव मदद करने आस्वाशन दिया….इस दौरान बिहारी जायसवाल, गयाप्रसाद राजवाड़े, कृष्णा राजवाड़े, कन्नीलाल राजवाड़े, रामप्रभेष विश्वकर्मा पन्ने देवांगन , रामा पैकरा सहित कसकेला ग्राम के सदस्यता ग्रहण करने वालो में मुख्य रूप से रूपनारायण देवांगन(सोनु), अबुल अंसारी, संजय देवांगन, राकेश पैकरा, कृष्णा , बलिनदर सिंह, राजू अगरिया, रामकृष्णा यादव, धर्मपाल पैकरा,सत्यनारायण यादव, प्रकाश सिंह, संदीप विश्कर्मा, जयप्रकाश पैकरा, सुबारत देवांगन,विशाल देवांगन सहित लगभग 5 दर्जन युवाओ ने सदस्यता ग्रहण की….