Indian Republic News

4 लाख की चिरान लकड़ी के साथ दो तस्कर हुए गिरफ्तार

0

- Advertisement -

डीएफओ ने दो आरोपियों सहित एक पिकअप चिरान किया जप्त

एस.एम. पटेल
वाड्रफनगर

बलरामपुर जिले में वनों की अवैध कटाई की खबर का असर है कि वनमंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने मोर्चा संभाला एवं रात में अवैध रूप से तस्करी कर रहे पिकअप वाहन सहित दो लकड़ी तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है वही वन परीक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर अशोक तिवारी ने बताया की लकड़ी तस्करों विरुद्ध मुहिम जारी रहेगी कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है
वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर अंतर्गत वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर लक्ष्मण सिंह के निर्देशन में एवं एस.सिंहदेव संयुक्त वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर के मार्गदर्शन में संगठित वन अपराध की रोकथाम की सघन मुहीम चलाई जाती है। इसी कड़ी में प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर द्वारा नियत तिथिवार क्षेत्रीय वन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के भ्रमण के दौरान वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर लक्ष्मण सिंह एवं उनके टीम द्वारा रात्री गश्ती के दौरान वन कक्ष क्रमांक आर.एफ. 790 वनखण्ड मानपुर से अवैध रूप साल चिरान 59 नग 1.687 घ.मी. वाहन क्रमांक UP64AT-6114 द्वारा अवैध रूप से परिवहन करने पर वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर की टीम ने मौके पर जाकर उक्त वाहन को जप्त किया जाकर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 16823/23 दर्ज कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 (1) च एवं धारा 52 एवं छ.ग. वन उपज व्यापार (विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5 (1) एवं छ.ग. वनोपज अभिवहन नियम 2001 की धारा 41 नियम (3) के तहत कार्यवाही की जा रही है जप्त की गई सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य वाहन मय ईमारती लकड़ी सहित लगभग 4 लाख रूपये आंकि गई । जिसकी सूचना माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय मजिस्ट्रेट वाड्रफनगर को दे दी गई है एवं प्राधिकृत अधिकारी एवं संयुक्त वनमण्डलाधिकारी वाड्रफनगर द्वारा उक्त वाहन पर राजसात की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है उक्त पिकप वाहन मालिक अजय कुमार आ. रामकृत ग्राम बैना, थाना बभनी तहसील दुद्धी, जिला सोनभद्र (उ.प्र.) का निवासी है अवैध रूप से ईमारती साल लकड़ी अंतर्राज्यीय उत्तरप्रदेश राज्य में खपाने के उद्देश्य से ले जा था एवं उक्त साल लकड़ी परिवहन करने में संलिप्त अपराधी ड्राईवर अरूण कुमार आ. हरिदास ग्राम बैना, थाना बभनी, तहसील दुद्धी जिला सोनभद्र उ.प्र. एवं उसके साथ सहयोगी के रूप में अरूण आ. गोपिचंद वह भी उक्त ग्राम का ही निवासी था इन दोनों अपाधियों से पुछताछ करने पर पता चला की ग्राम सुरहर के धरमसाय से सम्पर्क कर वन कक्ष क्र. आर.एफ. 790 से 59 नग साल चिरान लोड कर व्यापारिक उद्देश्य से ले जा रहे थे। इन दोनों को माननीय प्रथम श्रेणी न्यायालय मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश की गई है। कार्यवाही में वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर लक्ष्मण सिंह की टीम, वनपरिक्षेत्राधिकारी धमनी अजय वर्मा की टीम, वनपरिक्षेत्र वाड्रफनगर की टीम में वनपाल सुरेश प्रसाद यादव, लोचन प्रसाद यादव, विजय कुमार सिंह, घनश्याम शर्मा, कौशल कुमार पैकरा वनरक्षक में रूपप्रसाद, गंगा राम, मनदेव प्रसाद गुप्ता, मनेजर यादव, संजय श्रीवास्तव, एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहे। इस प्रकार वन अपराध की रोकथाम हेतु वन परिक्षेत्राधिकारी वाड्रफनगर के नेतृत्व में वन अमला द्वारा गश्ती एवं देखरेख सतत रूप से की जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.