Indian Republic News

36 भेड़ के साथ चोर हुआ गिरफ्तार

0

- Advertisement -



एस.एम .पटेल
बलरामपुर

बलरामपुर जिले के त्रिकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा भेंड़ चोरी का मामला प्रकाश में आया जिसमें बांसदेव पाल पिता सरहू पाल, निवासी नवाडीह,थाना त्रिकुंडा द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि रात्रि में इसके 47 नग भेड़ को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है जिस पर थाना त्रिकुण्डा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव सरगुजा रेंज के द्वारा पुराने अपराध को त्वरित निकाल करने संबंधी आदेश के परिपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामानुजगंज रामकृष्ण साहू के मार्गदर्शन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर अनिल विश्वकर्मा के नेतृत्व में अज्ञात भेंड़ चोर के संबंध में पतासाजी हेतु थाना प्रभारी त्रिकुण्डा सतीश सहारे, सहायक उप निरीक्षक अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक हेमचरण बांरंगे, आरक्षक कृष्णा मरकाम सहित मुखबिर सूचना पर थाना चंदौरा, जिला सूरजपुर पुलिस के साथ संयुक्त टीम सहित आरोपी अलकार खान पिता अंकश खान, उम्र 35 वर्ष, निवासी सतबहनी चोरपहरी, थाना बभनी, जिला सोनभद्र, उत्तर प्रदेश को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेख किया गया जिसने प्रार्थी बांसदेव के 47 नग भेंड़ को चोरी कर हांक कर जंगल के रास्ते अपने घर ले जाना एवं ले जाने दौरान कुछ भेड़ का रात्रि में जंगल में ही गुम जाना तथा 36 नग भेंड़ को घर में छिपा कर रखना बताने पर पुलिस टीम सहित उसके सकूनत पर दबिश दिया गया जहां आरोपी के कब्जे से चोरी हुए 36 नग भेंड़ को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.