31 अक्टूबर तक भटगांव खदान बंद हो जाने की आशंका को ले कर पांचो यूनियन ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया
भटगांव खदान का सीटीओ नहीं मिलने से श्रमिक नेताओं ने महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव किया
सूरजपुर भटगांव। भटगांव खदान को आगे चलाने हेतु सी.टी.ओ नहीं मिलने से आक्रोशित श्रमिक नेताओं और श्रमिकों ने आज
महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कियाऔर ज्ञापन सौंपा। ज्ञात हो की केंद्र सरकार द्वारा सी.टी.ओ नहीं मिलने की वजह से एसईसीएल भटगांव क्षेत्र अंतर्गत संचालित 1-2 भूमिगत कोयला खदान 31 अक्टूबर को बंद होने जा रहा है। जिससे श्रमिकों ने भारी आक्रोश है। इसी बात को लेकर के आज पांचों ट्रेड यूनियन के श्रमिक नेताओं ने संयुक्त मोर्चा बना करके कोयला मजदूरों के साथ भटगांव खदान प्रबंधक कार्यालय तथा महाप्रबंधक कार्यालय जरही का घेराव करके प्रदर्शन किया तथा सी एम डी बिलासपुर के नाम ज्ञापन सौंपा।
श्रमिक नेताओं ने आरोप लगाया की प्रबंधन के द्वारा लगातार बताया जा रहा था सी. टी.ओ. लेने का प्रयास किया जा रहा है परंतु उच्च प्रबंधन के सूत्रों ने मजदूर नेताओं को बताया कि शायद 31 अक्टूबर तक सी. टी.ओ मिलना पॉसिबल नहीं है और खदान बंद करना पड़ेगा इस जानकारी के बाद मजदूरों में भारी आक्रोश फैल गया। भटगांव भूमिगत खदान में कार्यरत करीब 1000 मजदूरों मे अन्यत्र क्षेत्र मे स्थानांतरण होने का भय सताने लगा है।जिससे छुब्ध होकर श्रमिक संगठन एटक, बी एम एस, इंटक, एच एम एस, सीटू के नेताओं ने संयुक्त मोर्चा बनाकर के आज सुबह भटगांव भूमिगत खदान प्रबंधक कार्यालय का घेराव मजदूरों के साथ किया। वही सैकड़ो मजदूरों के साथ शाम 4 बजे महाप्रबंधक कार्यालय जरही के समक्ष धरना प्रदर्शन करके घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान भाषण देते हुवे श्रमिक नेता मनोज पांडे,रविंद्र सिंह, संजय सिंह,अजय शर्मा, सूरजन प्रजापति, सतीश तिवारी ने कहा की खदान संचालन और अनुमति से संबंधित कागजी कार्रवाई करने तथा सी टी ओ,फ सी,ई सी प्राप्त करना प्रबंधन का काम है। जिसके लिए उनके द्वारा सार्थक प्रयास नहीं किया गया और आज प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा 1000 मजदूरों को चुकाना पड़ रहा है और सभी के ऊपर स्थानांतरण का खतरा मंडरा रहा है जिसके लिए स्थानीय प्रबंधन जिम्मेदार है। इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ श्रमिक नेताओं और श्रमिकों ने जमकर नारेबाजी की और नारा लगाया कि काम खाख का तनख्वाह लाख का लेने वाले अधिकारी होश मे आओ।
श्रमिक नेता मनोज पांडे ने बताया कि इसी मांग को लेकर के भटगांव श्रमिक संगठन के नेताओं तथा श्रमिकों के द्वारा 15 अक्टूबर को सी एम डी ऑफिस बिलासपुर का घेराव किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो मजदूर हितों की रक्षा के लिए चक्का जाम भी किया जाएगा।
इस प्रदर्शन और घेराव अवसर पर इंटक के संजय सिंह,अमोद सिंह, बीएमसी के संजय सिंह, सूरजन प्रजापति, दिलीप मंडल, एटक के मनोज पांडे, अखलाक खान,हरीश बड़ा, हरेंद्र सिंह एचएमएस के श्रमिक नेता सतीश तिवारी, विष्णु साहू सीटू के श्रमिक नेता अजय शर्मा,सुनील विश्वकर्मा सहित सैकड़ो की संख्या में कोयला मजदूर सक्रिय रहे।