300 गरीब परिवार का प्रति परिवार 10 किलो चावल डकार गया उचित मूल्य दुकान का संचालक जिसका कलेक्टर से किया गया शिकायत,,,,
सुरजपुर(IRN.24)– जिले के जनपद पंचायत भैयाथान अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बरपारा का एक मामला सामने आया है जहां हितग्राहियों ने उचित मूल्य दुकान संचालक के ऊपर प्रति परिवार 10 किलो चावल कटौती करते हुए गबन करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से लिखित शिकायत किया है।
ग्राम पंचायत बरपारा में उचित मूल्य दुकान का वितरण स्व सहायता समूह ग्राम पंचायत डुमरिया के द्वारा किया जा रहा है जिसके कर्ताधर्ता भैया लाला राजवाड़े है जो ग्राम पंचायत डुमरिया के निवासी है उनके द्वारा अप्रैल माह में 2 माह का चावल वितरण करते वक्त प्रत्येक कार्ड से दस किलो चावल कटौती करते हुए वितरण किया गया और राशन कार्ड में 10 किलो चावल बाकी लिखते हुए अगली बार देने का आश्वासन दिया गया जब हितग्राहियों के द्वारा जब दूसरी बार चावल मांगा गया तो उचित मूल्य दुकान के संचालक के द्वारा कुछ लोगो को बाकी के 10 किलो चावल का वितरण किया गया जबकि अधिकांश हितग्राहियों को बोला गया कि अब चावल नहीं है इसलिए नहीं दिया जा सकता जबकि ग्राम पंचायत बरपारा में लगभग 358 राशन कार्ड बने हुए हैं और लगभग 50 कार्ड धारियों को ही बाकी का चावल वितरण किया गया और लगभग 300 कार्ड धारियों का चावल संचालन कर्ता के द्वारा डकार लिया गया।
इस संबंध में ग्राम पंचायत बरपारा के सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार से बात किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि मुझे इस संबंध में जानकारी नहीं था जो अब मिला है जिनके द्वारा हितग्राहियों का राशि गबन किया क्या है उनके ऊपर कार्यवाही होनी चाहिए और हितग्राहियों का गबन किया गया चावल हितग्राहियों को कैसे मिलेगा यह तो मैं नहीं जानता हूं।
अब क्या इस संबंध में स्व सहायता समूह के संचालन कर्ता का जांच किया जाएगा क्या बाकी हितग्राहियों को उनका चावल मिल पायेगा क्या गरीबों का चावल डकार मारने वाले के ऊपर कार्यवाही की जाएगी या इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा यह तो देखने वाली बात होगी।